सरकारी सूत्रों का दावा: J&K में उग्रवाद के सफाए के लिए अभियान अंतिम चरणों में पहुंचा

Friday, Jan 10, 2020 - 03:33 PM (IST)

जम्मू(मंटू): सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा बलों ने घाटी में उग्रवाद के सफाए के लिए अपना अभियान तीव्र कर दिया है। जिसके कारण आने वाले समय में उग्रवादियों के लिए एक कठिन दौर माना जा रहा है, क्योंकि एक ओर सर्दी के प्रकोप से बाहर जंगलों में शरण लेना मुश्किल हो रहा है तो दूसरी ओर लोग भी ऐसे तत्वों को शरण देने के लिए तैयार दिखाई नहीं देते।

यद्यपि बंदूकधारी अधिकांश समय कई घरों में घुस जाते हैं तथा कई तरह की बुराइयों में लिप्त होते हैं। सूचना के अनुसार पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते हुए दबाव के कारण उस पार से उग्रवाद चलाने वाले यह नहीं चाहते कि देश में उग्रवादी अधिकतर रुके रहें। इसलिए इन्हें इस ओर धकेलने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

जिनका बड़ा प्रमाण यह है कि संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार किया जा रहा है, परंतु घुसपैठ करवाना सरल नहीं रहा है। बताया जाता है कि उग्रवादियों के लिए इससे पूर्व इतना कठिन दौर नहीं रहा, जिस तरह की कठिनाइयों का सामना उन्हें अब करना पड़ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि उग्रवाद के विरुद्ध अभियान अंतिम चरण में प्रवेश हो चुका है।

rajesh kumar

Advertising