J&K प्रशासन का बड़ा ऐलान, आज से घाटी में शुरू होगी SMS सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 05:21 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को सेवा प्रदाताओं को घाटी में एसएमएस सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी ताकि लोग और खासकर व्यापारी वर्ग विभिन्न बैंकों से संदेश हासिल कर सके। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में मोबाइल उपभोक्ता अब मशीन से जनरेट संदेश हासिल कर सकेंगे। 

PunjabKesari

घाटी में 14 अक्टूबर को पोस्टपेड मोबाइल फोन कनेक्शन बहाल किए जाने के कुछ ही घंटे बाद "एहतियाती तौर पर" एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई थीं। केंद्र द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त किए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद 5 अगस्त को मोबाइल कनेक्शन निलंबित कर दिए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News