J&K: दक्षिणी कश्मीर में 4 आतंकवादी गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं ये लोग

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से दिए गए बयान में बताया गया कि पकड़े गए आतंकवादियों के तार आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। यह आतंकवादी अवंतीपोरा के हाफू नागिनपोरा जंगलों में अपने छिपने का ठिकाना बनाये थे जिसका सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भंडाफोड़ कर दिया गया।

 

बयान में कहा गया, ‘‘पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर अवंतीपोरा के हाफू नागिनपोरा के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला किया जिसमें लश्कर से जुड़े चार आतंकवादी गिरफ्तार कर लिये गये। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News

Recommended News