माता वैष्‍णो देवी के दरबार में जमकर हुई बारिश, हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 09:49 AM (IST)

नेशनल डेस्कः माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार को दिनभर घने बादल छाए के बाद देर रात करीब साढ़े आठ बजे जमकर बारिश हुई।
PunjabKesari
खराब मौसम तथा लगातार हो रही बारिश का श्रद्धालुओं को भी सामना करना पड़ा पर बावजूद इसके श्रद्धालु पूरे जोश के साथ भवन की ओर रवाना होते रहे। इस दौरान तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दूसरी ओर दिनभर बादल छाए रहने के कारण हेलिकॉप्टर सेवा भी स्थगित रही। 
PunjabKesari
बता दें इससे पहले जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भी बारिश हुई थी। जिससे तापमान सामान्य से नीचे आ गया था। मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक हल्की से लेकर सामान्य वर्षा की संभावना जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News