ISIS भारत के खिलाफ पाकिस्तानी आतंकी संगठनो से मिला सकता है हाथ

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2015 - 04:07 PM (IST)

जम्मू : सीमा सुरक्षा बल के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राकेश शर्मा ने आज कहा कि आईएसआईएस जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमला करने के लिए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से हाथ मिला सकता है हालांकि सीमा पर आईएस की मौजूदगी नहीं देखी गयी है।   शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल आईबी पर आईएस की मौजूदगी की कोई सूचना नहीं है लेकिन हम हर वैश्विक स्थिति पर निगाह रख रहे हैं। 
 
एलओसी और आईबी को निशाना बनाने के आईएस के मंसूबों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन बीएसएफ किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कमांडरों को सतर्क कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना है कि आठ से दस आतंकवादी आसान रास्तों से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं लेकिन भारतीय जवान पूरी चौकसी बरत रहे हैं । 
 
महानिरीक्षक के अनुसार सीमा के उस पार कई मौकों पर आतंवादियों की हलचल देखी गयी है लेकिन उनकी नापाक साजिशों को नाकाम करने के लिए हमारा सुरक्षा ग्रिड पुख्ता है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News