सेना ने शुरू की सैन्य जीप से जुड़ी वीडियो की जांच

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 05:08 PM (IST)

श्रीनगर : सेना ने वीडियो की जांच करना शुरू कर दिया है जिसमें कथित तौर पर एक युवा को सेना की जीप के आगे मानव ढाल के रूप में बांधकर ले जाते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शॉकिंग यानी "चौंकाने वाला" लिख कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि जीप पर कोई पत्थर नहीं फेंका गया। 

 

बड़गाम के बीरवाह क्षेत्र में शूट की गई है वीडियो
जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को बड़गाम के बीरवाह क्षेत्र में शूट किया गया है। यहां रविवार को श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बदमाशों ने मतदान के दौरान पत्शर बाजी की थी। जिसके बाद इस वीडियो को शेयर किया गया जो कि निंदा की बात है। राज्य में बीरवाह सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले एनसी नेता ने विधानसभा में कहा कि सीआरपीएफ के जवान को प्रदर्शनकारी द्वारा नुक्सान पहुंचाने पर उत्पन्न हुए आक्रोश को वह समझते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जीप के सामने इस व्यक्ति को बांधना उस तरह के गुस्से को नहीं दर्शाता है जैसा प्रदर्शनकारीयों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ किया है। उमर ने इस घटना की जांच की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News