घाटी के मीडिया सेंटर में इंटरनेट बंद, पत्रकारों का कामकाज ठप्प

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 06:51 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित मीडिया सेंटर में मंगलवार को ब्राडबैंड इंटरनेट सेवा निलंबित रहने के कारण पत्रकारों के कामकाज पर असर पड़ा। कश्मीर घाटी में पिछले 12 सप्ताह से इंटरनेट सेवाओं के निलंबित रहने के कारण यहां के पत्रकार अपने-अपने संस्थानों को समाचार भेजने के लिए मीडिया सेंटर पर निर्भर हैं। 

PunjabKesari

एक अधिकारी ने बताया कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण मीडिया सेंटर में एक घंटे तक इंटरनेट सेवा निलंबित रही, हालांकि इंटरनेट सेवा प्रदाता से तत्काल संपर्क किया गया और बाद में सेवाएं बहाल हो गई। इस बीच, मीडिया बिरादरी ने अपने कार्यालयों में इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के लिए राज्यपाल प्रशासन से पुन: अपील की है, ताकि वे प्रभावी ढंग से अपना कर्तव्य निर्वहन कर सकें।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद किसी प्रकार की अफवाहों के प्रसार पर रोक के लिए ऐहतियात के तौर पर श्रीनगर सहित समूची कश्मीर घाटी में इंटरनेट, मोबाइल और लैंडलाइन फोन जैसे सभी संचार व्यवस्था निलंबित कर दी गई थी। इसी महीने 14 अक्टूबर को हालांकि पोस्टपैड मोबाइल सेवाएं बहाल कर दी गई, जबकि प्री-पेड मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित है। 

PunjabKesari

राज्य के सूचना विभाग ने अंतत: श्रीनगर के सोनावार इलाके में पत्रकारों के लिए एक सुविधा केंद्र खोला, जहां से पत्रकार अपने संस्थानों को खबरें भेज सकें। यह केंद्र हाल ही में पोलो व्यू स्थित सूचना संचालनालय विभाग में स्थानांतरित किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News