जम्मू-कश्मीर: इंटरनेट रोक के खिलाफ घाटी में पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 11:44 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के 100 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन घाटी में अभी भी इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई है। इसी के खिलाफ मंगलवार को पत्रकारों ने घाटी में प्रदर्शन मार्च निकाला। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त कर राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया। इसी दिन से राज्य में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत कामकाजी पत्रकार कश्मीर प्रेस क्लब पर एकत्र हुए और पिछले 100 दिन से घाटी में इंटरनेट सेवाएं बंद रहने के खिलाफ प्रदर्शन मार्च निकाला।

PunjabKesari

पत्रकारों ने तुरंत इंटरनेट सेवाएं बहाल करने की मांग की ताकि वे अपना काम आसानी से कर सकें। प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ पत्रकार परवेज बुखारी ने कहा हमने 100 दिन से इंटरनेट सेवाएं निलंबित किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। पत्रकारों के पेशेवर कामकाज के लिए इंटरनेट बहुत जरुरी है और हम सेवाएं तुरंत बहाल करने की मांग करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News