कश्मीर में कार्यालयों समेत 80 सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं बहाल

Thursday, Jan 02, 2020 - 05:38 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से करीब पांच महीनों से बंद पड़ी मोबाइल एसएमएस सेवा को शुरू करने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। घाटी के लोगों ने नए साल के पहले दिन एक दूसरे को मैसेज भेजकर शुभाकामनाएं और बधाई दी। श्रीनगर के सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड सेवा बुधवार को शुरू नही हो पाई थी, जोकि गुरूवार को बहाल कर दी गई है। 



बता दें कि कश्मीर घाटी में स्वास्थ्य विभाग से संबद्ध स्वास्थ्य केन्द्रों और कार्यालयों समेत कश्मीर के 80 सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कश्मीर में ब्रॉडबैंड हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं स्वास्थ्य विभाग से संबद्ध स्वास्थ्य केन्द्रों और कार्यालयों समेत कश्मीर के 80 सरकारी अस्पतालों में बहाल कर दी गई हैं।

केन्द्र सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द करने तथा राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा करने से एक दिन पहले चार अगस्त की रात को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं थी।

rajesh kumar

Advertising