BSF महानिरीक्षक बोले- सीमा पार से हो रहीं घुसपैठ की कोशिशें...लेकिन इंटरनेशनल बॉर्डर सुरक्षित

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 03:34 PM (IST)

जम्मू: सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों के बावजूद जम्मू क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा सुरक्षित और वारदात मुक्त है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही। BSF महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) डी के बूरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जम्मू में ड्रोन गतिविधियां घटी हैं और मानवरहति विमानों के जरिए गिराए जाने वाले ज्यादातर हथियारों व अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है।

 

बूरा ने कहा कि सुरक्षा बलों पर जबरदस्त दबाव और सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय सीमा वारदात मुक्त है। सीमा सुरक्षित है। हम उसे सुरक्षित बनाए रखने में सफल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि घुसपैठ की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है। घुसपैठ की सात कोशिशें नाकाम की गईं और सभी घुसपैठियों और उनके निर्देशकों को मार गिराया गया। बूरा ने बताया कि चार एके राइफल और सात पिस्तौल बरामद की गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News