हाइड्रो पावर परियोजनाओं की चल रही प्रक्रिया में लाएं तेजी : निर्मल सिंह

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 12:52 PM (IST)

श्रीनगर : उप-मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने आज अधिकारियों को राज्य में हाइड्रो इलैक्ट्रिक परियोजनाओं को लागू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ये निर्देश एक बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दिए। इस बैठक में वित्त मंत्री हसीब द्राबू, मुख्य सचिव बी.बी. व्यास, वित्त आयुक्त सचिव नवीन के. चौधरी, पी.डी.डी. के आयुक्त सचिव धीरज गुप्ता, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण सचिव सौरभ भगत, जे.के.एस.पी.डी.सी. के प्रबंध निदेशक शाह फैजल भी उपस्थित थे। बैठक में राज्य में हाइड्रो पावर परियोजनाओं में तेजी लाने के संबंध में विभिन्न सुझाव दिए गए। 

 

उप-मुख्यमंत्री ने डिप्लोमा अभियंताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए वचनबद्ध है तथा इस संबंध में पहले से ही विभिन्न कदम उठाए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News