भारतीय सेना ने पेश की मानवता की मिसाल, गलती से सीमा पार करने वाले POK नागरिक को वापस भेजा

Friday, Nov 22, 2019 - 12:13 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारतीय सेना ने मानवता की मिसाल देते हुए भारतीय सीमा में घुस आए एक पाकिस्तानी नागरिक को वापस उसके देश भेज दिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुपवाड़ा पुलिस ने आज पाकिस्तान के पाजकोट निवासी शबीर अहमद नामक नागरिक को वापस उसके देश भेज दिया।



उन्होंने बताया कि अहमद को इस साल 18 मई को जिले के कर्नाह इलाके में दिलार चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया था, जब वह आवश्यक अनुमति के बिना भारतीय क्षेत्र में चला आया था। प्रवक्ता ने बताया कि प्रासंगिक धाराओं के तहत कर्नाह थाने में एक मामला दर्ज किया गया और उस व्यक्ति को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह मानसिक विकार से पीड़ित है। 



इसके बाद केंद्र के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर पाकिस्तान में संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया ताकि अहमद की स्वदेश वापसी हो सके। प्रवक्ता ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सद्भावनापूर्ण व्यवहार अपनाते हुए अहमद को गुरुवार को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया। 

rajesh kumar

Advertising