ऑप्रेशन सद्भावना: भारतीय वायुसेना ने 388 नागरिकों को जम्मू से किया एयरलिफ्ट, पहुंचाया लेह
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 11:24 AM (IST)

जम्मू: भारतीय वायुसेना ने 388 नागरिकों को जम्मू से एयरलिफ्ट कर लेह पहुंचाया। भारतीय वायुसेना ने लद्दाख के नागरिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए IL-76 विमान की व्यवस्था की।
रविवार सुबह दो IL-76 विमान जम्मू के वायुसेना स्टेशन पर उतरे और यहां से 388 नागरिकों को लेह पहुंचाया गया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि लद्दाख के निवासियों को जम्मू से एयरलिफ्ट क्यों किया गया था। ऑप्रेशन सद्भावना के तहत भारतीय वायुसेना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिकों को सहायता प्रदान कर रही है।