राज्य के हालात को लेकर भारत ने राहुल गांधी से की चर्चा

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 09:26 AM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के किसान खेत मजदूर कांग्रेस के वाइस चेयरमैन भारत प्रिय ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनके साथ राज्य के हालात को लेकर चर्चा की। भारत प्रिय ने राहुल गांधी को कश्मीर में आतंकवाद, कठुआ मर्डर केस, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर चर्चा की और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यप्रणाली पर अपनी असंतुष्टि जताते हुए पार्टी की खामियों के बारे में अवगत करवाया। कठुआ रेप एंड मर्डर केस पर भारत ने राहुल गांधी को अवगत करवाया कि राज्य की जनता सी.बी.आई. जांच की मांग कर रही है।

जम्मू के लोग चाहते हैं कि मासूम बच्ची को इंसाफ  मिले, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है जब तक कि सी.बी.आई. से मामले की जांच नहीं करवाई जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्व एक सुनियोजित तरीके से राज्य के लोगों को आपस में लड़ा कर अपना हित साधने में लगे हुए हैं। मासूम बच्ची की हत्या पर सियासी रोटियां सेंकने का काम जारी है। भारत प्रिय की बातों को ध्यान से सुनने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर गंभीर है और इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के पास जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News