जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों में हुई बढ़ौतरी

Friday, Mar 01, 2024 - 02:56 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में हिमपात के आसार को देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 2 दिनों के लिए बढ़ा दी गई हैं। अब सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी। निदेशक स्कूली शिक्षा, कश्मीर ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में लगभग पिछले 3 महीने से शीतकालीन अवकाश के कारण सभी स्कूल बंद हैं। मौसम विभाग ने आज शाम से 3 मार्च तक भारी बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने पहले ही 26 फरवरी से 4 मार्च तक कश्मीर में बर्फबारी व बारिश की घोषणा कर दी थी। कश्मीर के अधिकांश इलाकों में सामान्य से भारी बर्फबारी हो सकती है व कुछ इलाकों में हिमस्खलन भी हो सकता है। ऐसे क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है साथ ही कोई भी आपातकालीन स्थिति में लोगों को हैल्पलाइन नं. 112 पर संपर्क करने को कहा गया है।
 

ये भी पढ़ेंः-बिना ड्राइवर ट्रेन चलने के मामले में Railway ने Pilot पर लिया सख्त Action

Neetu Bala

Advertising