वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी

Sunday, Jun 25, 2017 - 10:56 AM (IST)

कटड़ा : शनिवार को मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ हद तक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके चलते यात्रा पर्ची हासिल करने के लिए श्रद्धालुओं को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा। वहीं भवन पर बने कमरों व डारमैट्री की बुकिंग के लिए पूछताछ व बुकिंग कक्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला। मौसम साफ रहने के कारण कटड़ा-सांझी छत के बीच चलने वाली हैलीकॉप्टर सेवा दिनभर बहाल रही जिसका पहले से बुकिंग करवा चुके श्रद्धालुओं द्वारा आनंद उठाया गया।

 


पंजीकरण कक्ष के अनुसार शुक्रवार को 41,300 के करीब श्रद्धालुओं ने भवन पर मां वैष्णो देवी की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन किया तो वहीं शनिवार को शाम 6 बजे तक 38,000 के करीब श्रद्धालु यात्रा पर्ची हासिल कर भवन की और प्रस्थान कर चुके थे। यात्रा की अधिकता को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि यात्रा पंजीकरण कक्ष को बोर्ड प्रशासन द्वारा निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले ही बंद कर दिया जाएगा। बताते चलें कि भवन पर भी दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को घंटों कतारों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। श्रद्धालु मां भगवती के जयकारे लगाते हुए नमन कर रहे हैं।

Advertising