56 लाख रुपए की लागत से बने गेट प्लाजा का किया गया उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 05:01 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता, बागवानी मंत्री बशारत अहमद बुखारी तथा बागवानी राज्य मंत्री प्रिया सेठी ने फल व सब्जी मंडी में 56 लाख रुपए की लागत से तैयार गेट प्लाजा का उद्घाटन किया। साथ ही मंडी में 6 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाले ड्रेनेज सिस्टम की आधारशिला रखी। इस अवसर पर बागवानी विभाग के सचिव एम.एच. मलिक, बागवानी भवानी रकवाल के निदेशक, बागवानी निदेशक (योजना एवं विपणन) हाफिजुल्लाह शाह और व्यापारिक समुदाय के सदस्य मौजूद रहे। 

 

मंडी को किया जाएगा नवीनतम तकनीक और बुनियादी सुविधाओं से सुसजित
समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि मंडी को नवीनतम तकनीक और बुनियादी सुविधाओं के साथ सुसजित किया जाएगा, ताकि यह मंडी पूरे देश में एक उत्कृष्ट फल व सब्जी बाजार के रूप में उभर सके। बशारत बुखारी ने कहा कि मंडियों का डिजिटलीकरण जम्मू-कश्मीर बैंक के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में बागवानी जनगणना आयोजित कर रही है, ताकि किसानों के अनुकूल योजनाओं के निर्माण के लिए फलों और गैर-फल देने वाले पेड़ों की संख्या के बारे में व्यापक आंकड़े प्राप्त किए जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News