जम्मू कश्मीर को बचाना है तो राज्यपाल शासन लगाया जाए : फारुख अब्दुल्ला

Monday, May 29, 2017 - 12:39 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने आज राज्य में तत्काल राज्यपाल शासन लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि तेजी से अराजकता की ओर बढ़ रही घाटी में बढ़ती अशांति पर काबू पाने का यही एकमात्र तरीका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख को हाल ही में चर्चा के लिए नई दिल्ली बुलाया था। चर्चा के कुछ दिनों बाद अब्दुल्ला ने कहा कि महीनों से अशांति के दौर से गुजर रहे राज्य में मोदी हालात का शांतिर्पूण समाधान चाहते हैं। मैं आपको नहीं बता सकता कि मैंने प्रधानमंत्री के साथ क्या चर्चा की। बस इतना बता सकता हूं कि वह राज्य में हालात के बारे में चिंतित हैं।

 

उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो सके इस समस्या का समाधान करना चाहिए, उतनी ही जल्दी हम इन अंगारों को धधकती आग में बदलने से रोक सकेंगे। जारी अव्यवस्था कश्मीर घाटी को अराजकता की ओर ले जा रही है। आइए एक आवाज बनें, जब प्रधानमंत्री खुद शांति चाहते हैं दूसरों को भी इसे सुनना चाहिए।

Advertising