वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो पहले पढ़ें यह पूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 02:50 PM (IST)

कटड़ा : अर्धकुंवारी से वैष्णो देवी भवन की ओर जाने वाले नए मार्ग को तीसरे दिन भी बोर्ड प्रशासन द्वारा पत्थर हटाने सहित मुरम्मत कार्य जारी रहने के चलते बंद रखा गया। नया मार्ग बंद होने से श्रद्धालुओं को पुराने मार्ग से ही यात्रा करनी पड़ी। सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड ए.के. साहू के अनुसार हिमकोटी सहित अन्य स्थलों पर लटक रहे पत्थरों को हटाने हेतु जारी कार्य कल भी जारी रहेगा, जिसके चलते उक्त मार्ग पर आवाजाही को बंद रखा गया है। 

 

 

साहू के अनुसार लटक रहे पत्थरों को हटाने का कार्य मुकम्मल होने के बाद ही इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही बहाल की जाएगी, ताकि आगामी दिनों में चट्टान खिसकने की घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए पुराने मार्ग सहित भैरों घाटी मार्ग को खोला गया है, ताकि दर्शनों को आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा करने में कोई परेशानी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News