श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर फंसे सैकड़ों वाहन रवाना, जवाहर सुरंग की दूसरी ओर फंसे 1200 से अधिक वाहन

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 04:59 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिसलन की स्थिति के कारण भारी जाम के कारण बड़ी संख्या में यात्री वाहन समेत सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं जिन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जम्मू या श्रीनगर से किसी भी वाहन को आने या जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केवल राजमार्ग पर फंसे वाहनों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। कश्मीर जाने वाले तथा डीजल, पेट्रोल, एलपीजी तथा अन्य आवश्यक सामानों से लदे करीब 1200 से अधिक भारी वाहन जवाहर सुरंग के दूसरी ओर फंसे हुए हैं। शुक्रवार को श्रीनगर से रवाना हुए बड़ी संख्या में यात्री वाहन बनिहाल और अन्य स्थानों पर रुके हुए हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि तापमान नीचे गिरने और हिमपात के कारण जवाहर सुरंग से रामबान और रामसू के बीच सड़क बहुत फिसलन भरी हो गई है। राजमार्ग पर पिछले दो दिनों से फंसे भारी वाहनों को कल सुबह से कश्मीर की ओर रवाना किया जा रहा है। घाटी के लिए बड़ी संख्या में वाहन सुरंग को पार कर आगे बढ़े लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण करीब 1200 भारी वाहनों को रोक देना पड़ा। जम्मू की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को बनिहाल एवं काजीकुंड में रोक दिया गया है क्योंकि जवाहर सुरंग से कश्मीर की ओर जाने वाले पहले से फंसे भारी वाहनों को निकाला जा रहा है लेकिन फिसलन की स्थिति के कारण वाहनों को काफी धीमी गति से ले जाया जा रहा है। 

PunjabKesari

जम्मू जाने वाले यात्रियों ने आरोप लगाया कि एकतरफा यातायात के बावजूद विपरीत दिशा से भी वाहनों को आने की इजाजत दी जा रही है जिसके कारण बड़ी संख्या में वाहन सड़क पर खड़े हैं। बड़ी संख्या में यात्रियों को रात में शून्य से नीचे तापमान की स्थिति में अपने वाहनों में रात गुजारनी पड़ रही है। कुछ यात्री इसी कारण काजीकुंड लौट गए। यात्रियों ने एकतरफा यातायात के नियम का कड़ाई से पालन करने की मांग की है ताकि राजमार्ग पर बार-बार लगने वाले भयंकर जाम से बचा जा सके।

PunjabKesari

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क करीब 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले एक माह से रविवार को भी यातायात बंद है। इस राजमार्ग पर पांच फुट से अधिक बफर् जमी है और सड़क पर फिसलन की स्थिति बनी हुई है। दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र में रजौरी और पुंछ से जोड़ने वाली 86 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक सड़क मुगल रोड और अनंतनाग-किश्तवाड रोड भी पिछले 32 दिनों से बंद है। दोनों सड़कें अब शीतकालीन के दौरान बंद रहेंगी तथा अप्रैल-मई से पहले चालू होने की संभावना नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News