अमरनाथ यात्रा : श्रीनगर में कर्फ्यू के कारण भोपाल से आए सैकड़ों यात्री फंसे

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 04:14 PM (IST)

पहलगाम : कश्मीर में अशांति की आशंकाओं के चलते शुक्रवार को श्रीनगर में अचानक कर्फ्यू लगा दिया गया और दो दिनों तक जम्मू बंद रहने का ऐलान किया गया जिससे भोपाल से आए श्रद्धालु यहां फंसे रह गए। मंगलवार को राजस्थान से निकले 300 श्रद्धालुओं के जत्थे में कुछ लोग श्रीनगर से बालटाल पहुंचने में कामयाब हो गए वहीं कुछ वही फंसे रह गए। बताया जा रहा है कि इनके अलावा सैकड़ों श्रद्धालु ट्रेनों मे जम्मू की ओर बढ़ रहें हैं जिन्हें आगे जाकर कहीं सुरक्षित स्थान पर रुकना पड़ेगा।

 


500 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था फंसा
दो दिनों तक जम्मू बंद रहने के ऐलान के बाद भी शुक्रवार को 500 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था आज सुबह नई दिल्ली पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि यहां से आगे की यात्रा सम्भव नहीं हो पा रही है जिसके चलते ये यात्री अब घाटी में हालात सामन्य होने तक यहां पर ही रहेंगे।  उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर सरकार को आशंका थी कि पिछले साल मारे गए बुरहन वानी की पहली बरसी पर आतंकी हमला हो सकता है। इसके अलावा हुर्रियत नेता और हिजबुल कमांडर सैयद सलाउद्दीन ने 8 जुिलाई को घाटी बंद और पूरे सप्ताह प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इन सभी बातों पर ध्यान देते हुए श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News