हिजबुल की छात्रों को एग्जाम में न बैठने की धमकी, लगाए पोस्टर

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 03:24 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने छात्रों को अपनी वार्षिक परीक्षाओं में नहीं बैठने की धमकी दी है। इसके लिए उन्होंने वकायदा घाटी में धमकी भरे पोस्टर भी लगाए हैं। पुलिस ने घाटी के स्कूलों के पास लगे इन पोस्टरों को हटा दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि करीब 40000 बच्चे 10वीं और 48000 बच्चे 12वीं कक्षा की एग्जाम देने की तैयारी में लगे हुए हैं। बोर्ड ने भी परीक्षाओं की तैयारियों के मद्देनजर घाटी में 10वीं के लिए 615 केंद्र और 12वीं के लिए 433 केंद्र तैयार किए गए हैं। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं नवंबर के अंत तक पूरी हो जाएंगी।

PunjabKesari

आतंकियों ने अपने पोस्टरों में नेताओं को बीडीसी चुनावों में हिस्सा नहीं लेने की चेतावनी दी है। घाटी में 137 में 25 ब्लॉकों में 24 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News