जम्मू-कश्मीर में खूब सराहा गया हिमाचल का एजुकेशन मॉडल

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 10:05 AM (IST)

शिमला : जम्मू-कश्मीर में हुई रीजनल वर्कशॉप में हिमाचल के एजुकेशन मॉडल को खूब सराहा गया। मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव ने इस वर्कशॉप में शिक्षा के सुधार के लिए हिमाचल द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की है। इस दौरान शिक्षा के डिजिटलाइजेशन की जमकर तारीफ हुई है। एस.एस.ए. द्वारा तैयार किए गए स्वयंसिद्धम पोर्टल, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्राथमिक स्तर पर चलाई गई योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। 

 
देश के 8 राज्यों ने वर्कशॉप में भाग लिया
वर्कशॉप में देश के 8 राज्यों ने भाग लिया गया और इसमें हर राज्य के कार्यों की समीक्षा की गई। जानकारी के मुताबिक इसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जे. एंड के., उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली ने भाग लिया। इस बैठक में मंत्रालय के सचिव ने अन्य राज्यों को हिमाचल का एजुकेशन मॉडल देखने की सलाह दी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस मॉडल से यह जानकारी लेने को कहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News