आतंकी गतिविधियों को देख उरी पावर प्लांट पर किया गया हाई अलर्ट

Tuesday, Jun 06, 2017 - 01:43 PM (IST)

श्रीनगर : भारत-पाक बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को देख सीआईएसएफ ने उरी में स्थित NHPC के पावर प्लांट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। भारत सरकार ने Uri1 और Uri2 हाइडल पावर प्रोजेक्ट के मद्देनजर भी इस अलर्ट को काफी गंभीरता से लिया है और इलाके में कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तरी कश्मीर के सुंबल बांदीपोरा में स्थित सीआरपीएफ के कैंप पर सोमवार तड़के करीब चार बजे आतंकी हमला हुआ था जिसमें जवानों ने चार आतंकियो को मार गिराया था। इन मारे गए आतंकियों से एक दर्जन से अधिक ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था। आशंका लगाई जा रही है कि ये बड़ा हमला करने की फिराक में थे। 

 

संवेदनशील हालातों के मद्देनजर नौहट्टा, खान्यार, मैसूमा, सफा कदल और रैनावाड़ी के इलाकों में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। इसके अलावा शोपियां, पुलवामा, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और बारामुला जिलों में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 

Advertising