पुलवामा की आग पूरे कश्मीर में फैली, जगह-जगह झड़पें

Monday, Apr 17, 2017 - 01:19 PM (IST)

श्रीनगर : विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच श्रीनगर के एक कॉलेज के निकट झड़प शुरू हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों का एक समूह लाल चौक के निकट मौलाना आजाद मार्ग पर श्री प्रताप कॉलेज के निकट विरोध प्रदर्शन कर रहा था। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वहां से हटने के लिए कहा, लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से नहीं हटे और सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई। यह हिंसा धीरे-धीरे शोपियां, सोपोर, कुलगाम, नंतनाग, त्रिल और पट्टन में भी फैल गई और छात्रों ने यहां भी विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। 

 

सुरक्षा बलों ने किया आंसू गैस का इस्तेमाल
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने यहां आंसू गैस का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की। इस दौरान कई लोगों को चोट लगी जिनमें फोटोजर्नलिस्ट, पीरजादा वासीम भी शामिल थे। इन्हें उत्तर कश्मीर के सोपोर में एक पत्थर से मारा गया। उल्लेखनीय है कि छात्रों के समूहों ने यहां दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में डिग्री कॉलेज के ‘छात्रों पर क्रूरता’ के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था। पुलवामा में छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में करीब 60 छात्र घायल हो गए थे।

Advertising