यहां डर के खौफ में सुहागिनों ने छलनी से चांद का दीदार कर खोला व्रत

Tuesday, Oct 10, 2017 - 10:12 AM (IST)

जम्मू:हर महिला के लिए करवाचौथ एक बड़ा दिन होता है। इस दिन वे अपने पति की लंबी आयु के लिए बिना कुछ खाए पिए निर्जला व्रत रखती हैं। बताया जा रहा है कि इस बार गोलीबारी की परवाह किए बगैर सीमांत इलाकों में भी करवाचौथ की काफी धूम रही। चांद को देखने के उत्साह के आगे महिलाओं में पाक की गोलों का डर फीका पड़ गया । सुहागिनों ने घरों की छतों पर जाकर चांद की दीदार किया और चांद को अर्ध देकर पूजा की।

गोलीबारी की परवाह किए बिना चांद का किया दीदार
जानकारी के मुताबिक अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर में कुछ दिन पहले बहुत जबरदस्त फायरिंग हुई थी। इसके बावजूद वहा कि महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर करवाचौथ में हिस्सा लिया और घरों की छतों पर जाकर रात को चांद देखा और पति के हाथों पानी पीकर व्रत तोड़ा। इतना हीम नहीं गांव कारोटाना में भी महिलाओं ने गोलों की परवाह किए बिना छत पर जाकर चांद का दीदार किया। अरनिया की रहने वाली शीतल ने कहा किसी का भी सुहागन का पाक की गोलाबारी से सुहाग न उजड़े। उनका कहना है कि आज के दिन उन्हें कोई डर नहीं लग रहा। वह अपने पति की लंबी आयु के साथ बार्डर पर शांति रहे। वह दुआ कर रही हैं। 

Advertising