अमरनाथ यात्रा में मौसम का अड़ंगा, हवा से नहीं हो पाए दर्शन

Thursday, Jun 29, 2017 - 02:20 PM (IST)

श्रीनगर : अमरनाथ यात्रा में बारिश का अड़ंगा लग गया है। हेलिकॉप्टर के जरिए पवित्र शिवलिंग के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब खराब मौसम और धुंध की वजह से उड़ान नहीं हो पाई। करीब 500 श्रद्धालु सुबह 6 बजे से नीलगर्थ पहुंच कर हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने का इंतजार करते रहे लेकिन खराब मौसम की वजह से उड़ान नहीं हो पाई। पंजाब केसरी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम की वजह से गुरुवार को उड़ान हो पाने की संभावना बेहद कम है। आज कुल मिलाकर 180 बुकिंग्स की गई थीं। मौसम के मिजाज को देखते हुए कई श्रद्धालुओं ने अपने टिकट कैंसिल करवा दिए हैं।

3.5 किमी का पैदल सफर
हेलिकॉप्टर से जाने के बावजूद पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए करीब 3.5 किमी पैदल सफर करना पड़ता है। नीलगर्थ से उड़ान भरने के बाद संगम पर हेलिकॉप्टर लैंड करता है जहां से बाबा बर्फानी के लिए पैदल जाना पड़ता है। कई बार हेलिकॉप्टर को पंचतरणी में भी उतारा जाता है, यहां से गुफा की दूरी करीब 5 किमी है।


 

Advertising