कश्मीर में भारी बर्फबारी जारी, देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूटा

Saturday, Dec 14, 2019 - 07:24 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी कश्मीर घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूटा रहा और हवाई यातायात भी बाधित रहा। 



यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को लगातार तीसरे दिन यातायात के लिए बंद रहा। उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी के प्रवेश द्वार माने जाने वाले जवाहर सुरंग के आसपास भारी बर्फबारी के बाद गुरुवार शाम को राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई जबकि जिला प्रशासन रामबन के उच्च अधिकारी रास्ते में फंसे मुसाफिरों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं जिन्हें राहत केंद्रों में रखा गया ।



अधिकारी ने बताया कि यातायात बहाल करने के लिए राजमार्ग को साफ करने के प्रयास जारी हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण घाटी में हवाई यातायात शनिवार को लगातार आठवें दिन भी निलंबित रहा। उन्होंने बताया कि मौसम में सुधार होने पर हवाई यातायात बहाल किया जाएगा।

 

rajesh kumar

Advertising