सीजफायर के उल्लंघन पर रोक लगाएगी सरकार, हंसराज अहीर

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 03:56 PM (IST)

नागपुर : गृह मामलों के राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि हम धैर्य के साथ काम कर रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हम कमजोर हैं। गुरुवार को हुई एक बैठक में हंसराज अहीर ने कहा कि भारत के धैर्य को कमजोरी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। भारत जल्द ही पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन को रोकने के लिए निष्कर्ष पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सेना अच्छी तरह से काम कर रही है। हम किसी भी नागरिक को चोट नहीं पहुंचाना चाहते।

 

उल्लेखनीय है कि अहीर ने भारतीय जनता पार्टी के नेता यशवंत सिन्हा और जनता दल-संयुक्त के शरद यादव की ओर से दिए गए बैठक करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक जो इस तरह की चिंता को लेकर आगे आ रहा है हमे उसका स्वागत करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News