कश्मीर में सही हालातों के लिए राज्यपाल शासन जरूरी: फारूख

Friday, May 19, 2017 - 03:44 PM (IST)

कश्मीर : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि घाटी में शांति लौटाने के लिए राज्यपाल शासन लागू करना अनिवार्य है। श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीडीपी-बीजेपी गठबंधन राजनीतिक एजेंडे से वंचित है। इस गठबंधन के पीछे मुख्य उद्देश्य बस सत्ता को हासिल करना था । 

 


यह पूछे जाने पर कि पीडीपी-भाजपा गठबंधन महबूबा मुफ्ती की जगह भाजपा का मुख्यमंत्री लाने की सोच रहा है। तो इसके जवाब में फारूक ने कहा कि ऐसे कदम उठाने से घाटी में दोबारा से शांति नही हो सकेगी। यह गठबंधन पहले ही फेल हो गया है। घोड़े बदलने से कुछ नहीं होगा। इस सरकार पर से लोगों का भरोसा उठ चुका है जिसके उदाहरण आपको आए दिन देखने को मिलते हैं।

Advertising