घाटी में हिंसा को रोकने के लिए राज्यपाल ने उठाया अहद कदम

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 02:51 PM (IST)

कश्मीर : घाटी में हिंसक माहौल पर काबू पाने के लिए राज्यपाल एनएन वोहरा ने अहम कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर कश्मीर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और हितधारकों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें हिंसा में शामिल होने वाले छात्रों की परिस्थितियों पर मंथन करने पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा कश्मीर में शैक्षणिक व्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए नई रणनीति बनाई जाएगी। यह फैसला राजभवन श्रीनगर में बुधवार को शिक्षा मंत्री अल्ताफ बुखारी के साथ बैठक के दौरान राज्यपाल ने लिया।

 


हिंसा में छात्रों की भागीदारी एक गंभीर मुद्दा
उन्होंने कहा कि हिंसा में छात्रों की भागीदारी एक गंभीर मुद्दा है। इसके कारणों पर ध्यान देकर इसका मंथन होना जरूरी है। उन्होंने कालेजों और विश्वविद्यालयों में टीचिंग शेड्यूल को कायम रखने के लिए भी जोर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News