सरकार ने राज्य सेवा चयन बोर्ड को 2154 शिक्षकों के पद भरने को कहा

Friday, Jan 19, 2018 - 11:04 AM (IST)

 

जम्मू : स्कूली शिक्षा मंत्री सईद मोहम्मद अल्ताफ  बुखारी ने आज विधानसभा में बताया कि सरकार ने राज्य सेवा चयन बोर्ड (जे.के.एस.एस.बी.) को सीधे भर्ती कोटे के अंतर्गत 2154 शिक्षकों की रिक्तियां भरने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने हेतु शिक्षा विभाग ने और अधिक रिक्तियां निर्धारित की हैं जिन्हें यथाशीघ्र ही जे.के.एस.एस.बी. को सौंपा जाएगा। सदन में दीनानाथ भगत के प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि 24000 राजकीय स्कूलों में शिक्षा और बोर्ड परिणामों में सुधार लाने हेतु सरकार की नीति के साथ विभाग ने कदम उठाए हैं। बुखारी ने बताया कि इन कदमों में 12वीं से स्नातक तक शिक्षक के लिए कम से कम योग्यता के भर्ती नियमों में संशोधन शामिल है। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों के प्रदर्शन पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है। मंत्री ने कहा कि चिनैनी निर्वाचन क्षेत्र से कोई भी शिक्षक/मास्टर शहरी क्षेत्रों में अटैच नहीं किया गया है। शिक्षक केवल मिड-डे मील और स्कूल फंड का रिकार्ड रखते हैं।

 

Advertising