J&K के बच्चों को राहत, बिना परीक्षा दिए इन कक्षाओं के छात्र बैठेंगे अगली कक्षाओं में

Tuesday, Apr 07, 2020 - 06:18 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि कक्षा नौवीं तक तथा स्कूल शिक्षा बोर्ड (बोस) की ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा।



जम्मू क्षेत्र में विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान स्थगित कर दी गयी थी। कश्मीर क्षेत्र में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियो को भी सीधे अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा। इन विद्यार्थियों के कुछ विषयों की निजी परीक्षाएं बाकी रह गयी थीं। कश्मीर घाटी में नवंबर-दिसंबर में वार्षिक परीक्षाओं के शीघ्र बाद ही नया अकादमिक सत्र शुरू हो जाता है।



उपसचिव (स्कूल शिक्षा विभाग) सचिन जामवाल ने कहा, ‘जम्मू क्षेत्र में जेकेबोस से संबद्ध एवं जम्मू कश्मीर सरकार से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में पहली से लेकर नौंवी तक की कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को एकबारगी छूट के रूप में अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए अगली कक्षा/ग्रेड में प्रोन्नत किया जाए।'

 

 

rajesh kumar

Advertising