सितंबर में अगवा लड़की को सांबा जिले से मुक्त कराया गया, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 11:30 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के जम्मू से सितंबर में एक युवक द्वारा अपहृत की गई 15 वर्षीय किशोरी को शनिवार को सांबा जिले से मुक्त करा लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किशोरी के माता-पिता ने 19 सितंबर को किश्तवाड़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उसे ढूंढने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि एक पुलिस टीम ने संबा जिले के विजयपुर से लड़की को बचा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद युसूफ के तौर पर हुई है। वह किश्तवाड़ के कुर्णा ठाकरी गांव का रहने वाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News