गिरीश चंद्र मुर्मू ने कश्मीर के उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली, आर के माथुर बने लद्दाख के एलजी

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 01:35 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यामूर्ति गीता मित्तल ने श्रीनगर स्थित राजभवन में जम्मू कश्मीर के पहले उपराज्यपाल जी सी मुर्मू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

PunjabKesari

इस दौरान प्रधान सचिव शालीन काबरा, प्रोटोकाल विभाग के प्रधान सचिव रोहित कंसल, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, मंडलायुक्त बशीर अहमद खान आदि अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि मुर्मू बुधवार शाम श्रीनगर पहुंच गए थे। श्रीनगर एयरपोर्ट पर सलाहकार फारुक खान और मुख्य सिचव बीवीआर सुब्रमण्यम ने मुर्मू का स्वागत किया। 

PunjabKesari

आर के माथुर ने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली
पूर्व रक्षा सचिव आर के माथुर ने गुरुवार को केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली। जम्मू कश्मीर के विभाजन के बाद लद्दाख अलग केंद्र शासित क्षेत्र बना है। जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने लेह के तिसूरू में सिंधु संस्कृति ऑडिटोरियम में एक समारोह में माथुर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एक वरिष्ठ अधिकारी ने नियुक्ति वॉरंट पढ़ा, जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ। माथुर त्रिपुरा से 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने बाद में स्थानीय पुलिस के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News