घगवाल में पशु तस्करी का प्रयास, नाके पर पुलिस को देख ट्रक ड्राइवर के उड़े होश

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 07:34 PM (IST)

हीरानगर: जिला पुलिस ने पशु तस्करी रोकने के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्रों में किसी भी सूरत में पशु तस्करी न होने दें। वीरवार को एक बार फिर घगवाल पुलिस ने पशु तस्करी का एक बड़ा प्रयास विफल कर 11 गोवंश मुक्त करवाए, जिन्हें पंजाब से तस्करी कर श्रीनगर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। एस.एस.पी. सांबा विनय कुमार शर्मा की देखरेख में गोजातीय तस्करी में शामिल तस्करों पर डी.एस.पी. हैडक्वॉर्टर सांबा बिशम दुबे के देखरेख में घगवाल थाना प्रभारी सिकंदर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने टप्याल हाईवे पर लगाए गए नाके के दौरान कठुआ से जम्मू की ओर जा रहे ट्रक नंबर जे.के.20सी-3470 को जांच के लिए रुकने का इशारा किया।

पुलिस को देखते ही तस्कर पशुओं सहित ट्रक को वहीं छोड़ भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान बशीर हुसैन शाह पुत्र बाल हुसैन शाह निवासी बनीहाल जिला रामबन के रूप में हुई है। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें बुरी तरह बेरहमी से रस्सों से बांधे 11 गोवंश पुलिस ने मुक्त करवाए। ट्रक को जब्त कर पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनावों को लेकर JBP ने कसी कमर, नए कार्यालय का किया उद्घाटन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Recommended News

Related News