जम्मू कश्मीर में आदिवासियों को उदारता से कोष मुहैया किया जा रहा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 04:29 PM (IST)

जम्मू: जनजातीय मामलों के मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुसूचित जनजातियों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने को लेकर अंतराल को पाटने के लिए उदारता से कोष मुहैया कराया जा रहा है। मंत्री ने जनजातीय मामलों के विभाग को राज्य में आदिवासी समुदाय के सामाजिक आर्थिक कल्याण कार्यक्रमों और योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए व्यापक रणनीति का खाका तैयार करने का निर्देश दिया है।

विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं को बढ़ावा देने का निर्देश
अली ने कल यहां एक बैठक में कहा कि दबे कुचले वर्ग के लोगों के उत्थान के अलावा अनुसूचित जनजाति के समग्र विकास को सुनश्चित करने को लेकर अंतराल को पाटने के लिए विभाग उदारतापूर्वक कोष मुहैया कर रहा है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आदिवासी उप योजना को विशेष केंद्रीय सहायता के सिलसिले में कल यह बैठक बुलाई गई थी। साथ ही, मंत्री ने पर्यटन विभाग को आदिवासी इलाकों में विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News