कश्मीर व हिमाचल के ऊपरी भागों में ताजा हिमपात, मैदानी इलाकों में बारिश

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 09:58 AM (IST)

श्रीनगर/ चंडीगढ़/मनाली : जम्मू-कश्मीर में आज सुबह हुए ताजा हिमपात के कारण साधना टॉप, जी-गली एवं फिरकियान दर्रे को बंद कर दिया गया, जिससे नियंत्रण रेखा के पास दूर-दराज के गांवों का जिला तथा तहसील मुख्यालयों से संपर्क फिर टूट गया।

उधर कुपवाड़ा जिले की लश्कोटे पहाड़ी पर हिमस्खलन होने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 व्यक्तियों को बचा लिया गया है। ताजा हिमपात से कई इलाकों में 3 से 4 इंच बर्फ  जमा हो गई है और मैदानी इलाकों में पंजाब और हरियाणा में बारिशहुई। वहीं दोनों राज्यों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी दर्ज की गई।

वहीं हिमाचल  के  कुल्लू, लाहौल और किन्नौर की चोटियों पर हिमपात हुआ जबकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई। उधर लाहौल से रोहतांग टनल होते हुए कुल्लू पैदल आ रहे बी.आर.ओ. के जवान सहित 3 लोग सिस्सू के पास हिमस्खलन की जद में आ गए जिन्हें रैस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News