कश्मीर में ऊंचाई वाले स्थानों पर ताजा बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हुई बारिश

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 03:51 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी और घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित गुलमर्ग में रात के दौरान रिकॉर्ड करीब चार इंच बर्फ गिरी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि घाटी के जोजिला दर्रे, अमरनाथ गुफा, सोनमर्ग और गुरेज समेत ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में भी बर्फ गिरने की रिपोर्ट हैं। अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। 

PunjabKesari

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जम्मू एवं लद्दाख क्षेत्रों में बर्फबारी या हल्की बारिश और कश्मीर में मध्यम बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इसने बताया कि शनिवार को भी छिटपुट हल्की बारिश होने और मंगलवार तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News