जम्मू-कश्मीर के स्कूली बच्चों की साल में 2 बार होगी निशुल्क स्वास्थ्य जांच

Friday, Nov 15, 2019 - 11:36 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश के स्कूली बच्चों का वर्ष में कम से कम दो बार निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराने का निर्णय किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली शिक्षा विभाग की बुधवार को यहां समीक्षा बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है ।



इस दौरान उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अधिकारियों को स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनाने और स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि इस बैठक में स्कूली शिक्षा विभाग की आयुक्त/सचिव सरिता चौहान एवं अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

rajesh kumar

Advertising