जम्मू-कश्मीर के स्कूली बच्चों की साल में 2 बार होगी निशुल्क स्वास्थ्य जांच

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 11:36 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश के स्कूली बच्चों का वर्ष में कम से कम दो बार निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराने का निर्णय किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली शिक्षा विभाग की बुधवार को यहां समीक्षा बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है ।

PunjabKesari

इस दौरान उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अधिकारियों को स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनाने और स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि इस बैठक में स्कूली शिक्षा विभाग की आयुक्त/सचिव सरिता चौहान एवं अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News