कश्मीर में जैश के चार ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार, आतंकियों की करते थे मदद

Tuesday, Feb 04, 2020 - 11:23 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर पुलवामा में ख्रियू और अवंतीपोरा में विभिन्न छापों के दौरान चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। उन पर जैश के कमांडर कारी यासिर और अन्य आतंकवादियों को रसद पहुंचाने और आश्रय देने का आरोप है।

आरोपियों की पहचान ख्रियू निवासी मोहम्मद अमीन, मोहम्मद रफीक और फैयाज लोन तथा अवंतीपोरा निवासी मकबूल डार के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉडर् के अनुसार वे अवंतीपोरा में जैश के आतंकवादियों की सहायता करते थे। जैश कमांडर कारी यासिर और उसके अन्य सहयोगी हाल ही में अवंतीपोरा में एक मुठभेड़ में मारे गये थे। उनके खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत संबंधित थानों में मामले दर्ज कराये गये हैं। आगे की जांच जारी है।

rajesh kumar

Advertising