कश्मीर में पीडीपी नेता सहित दो रिहा, अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से थे नजरबंद

Tuesday, Feb 04, 2020 - 06:41 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी के पूर्व विधायक और एक व्यापारी नेता को मंगलवार को एहतियाती हिरासत से रिहा कर दिया। इन दो नेताओं की रिहाई के बाद, एमएलए हॉस्टल में हिरासत में रखे गए लोगों की संख्या अब 15 हो गई है। हॉस्टल को अस्थाई रूप से उप जेल में तब्दील किया गया है। दक्षिण कश्मीर के वाची के पूर्व विधायक एजाज़ अहमद मीर और कारोबारी नेता शकील अहमद कलंदर को रिहा कर दिया गया है।

इससे रविवार को एमएलए हॉस्टल से चार सियासतदानों को एहतियाती हिरासत से रिहा किया गया था। कलंदर कश्मीर फेडरेशन चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज़ के पूर्व अध्यक्ष हैं। रविवार को रिहा किए बंदियों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन और पीडीपी का एक नेता शामिल था। केंद्र सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित राज्यों में विभाजित कर दिया था। इसके मद्देनज़र तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों-- फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती -- समेत मुख्यधारा के राजनीतिक नेता, कार्यकर्ता और कारोबारी नेताओं को एहतियाती हिरासत में ले लिया था।


 

 

rajesh kumar

Advertising