घने कोहरे के कारण श्रीनगर Airport पर उड़ानें छठे दिन भी रद्द

Thursday, Dec 12, 2019 - 07:17 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में घने कोहरे के कारण और दृश्यता की कमी के चलते लगातार छठे दिन भी श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमानों की उड़ाने रद्द हो गई हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को श्रीनगर हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाली और यहां आने वाली सभी उड़ाने लगातार छठे दिन निलंबित रही।



उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर दृश्यता की कमी और खराब मौसम स्थिति उड़ान भरने के निलंबित रही। उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर दृश्यता की कमी और खराब मौसम स्थिति उड़ान भरने के लिए अनुकूल नहीं है। उन्होंने बतायकि हवाईअड्डे पर दृश्यता 100-500 मीटर है और उड़ान भरने के लिए जरूरी दृश्यता 1,000-1,200 मीटर है। ऐसे में सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।

पिछले पांच दिनों से श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित है। जबकि मौसम विभाग की मानें अगले दो दिनों के लिए बर्फ गिरने और बरिश की संभावना जाहिर की गई है।
 

rajesh kumar

Advertising