घने कोहरे के कारण जम्मू Airport पर उड़ाने रद्द

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 06:08 PM (IST)

जम्मू: जम्मू में रविवार को घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण जम्मू हवाईअड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित हो गया। अधिकारियों ने बताया कि खराब दृश्यता के कारण दो उड़ानें रद्द कर दी गई‍्ं और सुबह नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच की सात उड़ानों का समय बदल दिया गया। हालांकि दिन में परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया।

PunjabKesari

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। डोडा जिले में बर्फ से ढंका हुआ इलाका भदरवाह शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ जम्मू का सबसे ठंडा स्थान रहा। रियासी जिले में वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले कटरा में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News