वैष्णो देवी मंदिर इलाके के लिए पहला मास्टर प्लान होगा तैयार

Thursday, Apr 13, 2017 - 02:00 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वत की पहाडिय़ों पर बने माता वैष्णो देवी मंदिर और इलाके के विकास, सुरक्षा और संरक्षण के लिए पहला मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। 


आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के बाद माता वैष्णो देवी मंदिर देश का दूसरा सबसे व्यस्त मंदिर है। माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत साहू ने कहा कि मंदिर और त्रिकुटा पहाडिय़ों के संरक्षण, कायाकल्प और विकास के लिए अब पहला मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। नई दिल्ली स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर को 6 महीने के अंदर मास्टर प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें जोर परिस्थितिकी की मजबूती पर होगा।


साहू ने कहा कि मास्टर प्लान को अगले 40-50 सालों में होने वाली जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से तैयार किया जाएगा। हमने हाल ही में बाण गंगा से भवन तक समूचे मंदिर क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान की तैयारी और उसकी मौजूदा स्थिति को देखा है। 

Advertising