जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में झोपड़ियों में लगी आग

Sunday, May 27, 2018 - 02:22 PM (IST)

जम्मू:जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में तीन दर्जन झोपड़ियों और धान के पुआल के 18 ढेरों में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्नि एवं आपात सेवाओं के उप निदेशक आरसी रैना ने पीटीआई - भाषा को बताया कि कलाली तिबा गांव में कल शाम आग लग गई और जम्मू क्षेत्र में चल रही तेज हवा के चलते आग तेजी से फैली।

नजदीक के स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने भेजा गया। उन्होंने बताया, ‘‘आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया और रात भर चले अभियान के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 150 कुल्ला (मिट्टी के घर) में से 31 आग की चपेट में आ गए और धान के पुआल के 18 ढेर तथा कुछ गोशालाएं भी आग की चपेट में आ गईं।

रैना ने बताया कि दमकल की पांच गाडिय़ां अभी भी मौके पर हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन ऐसा संदेह है कि इसकी वजह शॉर्ट र्सिकट हो सकता है। उन्होंने कहा कि नुकसान के आकलन के लिए वरिष्ठ राजस्व अधिकारी मौके पर हैं। 

kirti

Advertising