पॉलीथिन उपयोग कर रहे दुकानदारों को जुर्माना, फैक्ट्री भी की सील

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 02:45 PM (IST)

जम्मू : जम्मू के जिला राजौरी के नोशहरा तहसील कस्बे में एसीडी ने अवैध पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्री को सील कर दिया। उन्होंने इस दौरान वार्ड दो की दुकानों में छापेमारी भी की। ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक आरके भट्ट व एसीडी नूर आलम ने गांव बगनोटी की दुकानों में छापेमारी की, जहां दुकानदारों से बड़ी मात्र में पॉलीथिन के लिफाफे जब्त किए गए। जिसके बाद दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। 

PunjabKesari


आपत्ति जताते हुए दुकानदारों ने कहा कि जहां से यह सब कुछ आता है वहां प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है। इसी बीच, प्रशासनिक टीम को पता चला कि वार्ड दो में एक अवैध फैक्ट्री चल रही है, जहां से पॉलीथिन की सप्लाई होती है। टीम ने उसी समय अवैध फैक्ट्री को सील कर दिया। इसके साथ ही सामान को भी जब्त कर लिया। एसीडी नूर आलम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने पॉलीथिन पर पाबंदी लगाई हुई है क़ानून से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के गांवों में भी पॉलीथिन के प्रयोग पर पाबंदी लगाई गई है। अधिकारियों ने लोगों से कहा कि वे पॉलीथिन का प्रयोग न करें और अगर कोई करता हुआ पाया गया तो उसके खलाफ कारवाही की जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News