भारत बंद के दौरान कटड़ा में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, फहराया तिरंगा

Monday, Feb 18, 2019 - 01:34 PM (IST)

कटड़ा(अमित): भारत बंद के दौरान कटड़ा में सभी दलों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान उस दौरान आपसी भाईचारे की मिसाल देखने को मिली, जब कटड़ा के मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए प्रदर्शन में शामिल हुए। मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कस्बे के मुख्य चौराहे पर कटड़ा जनता द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु लगाए गए लंगर में भी भाग लेकर श्रद्धालुओं को सुविधांए प्रदान की गईं। जामिया मजीद कटड़ा के सदस्य अनायद अब्दुल्ला ने कहा कि वह आंतकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और शहीदों की आत्मा की शांति की कामना करते है। अब्दुल्ला ने कहा कि यह हमारे लिए भी दुख की घड़ी है, क्योकि देश का जवान हमारी हिफाजत के लिए बफीले तूफान में भी खड़ा रहता है।

उन्होनें कहा कि इस्लाम एक शांति प्रिय महजब है, जोकि ऐसे निंदनीय हमलों की इजाजत नहीं देता। अब्दुल्ला ने कहा कि इस्लाम में सिखाया जाता है कि अपने साथ-साथ अपने पड़ोसियों को भी ख्याल रखा जाए। इससे पहले कटड़ा के सभी दलों द्वारा कटड़ा के रघुनाथ मंदिर मे एकत्रित होकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन बी रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कटड़ा के युवा व मुसलिम समुदाय के लौग मौजूद रहे।

Seema Sharma

Advertising