पर्यावरण मंत्री ने वन अधिकारियों को दिए निर्देश, बरसात में बड़ी मात्रा में लगाएं पौधे

Sunday, Jun 04, 2017 - 06:15 PM (IST)

जम्मू : वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी लाल सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को बड़ी मात्रा में पौधारोपण करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को वन सूचना केन्द्र गांधीनगर में आयोजित बैठक के दौरान पर्यावरण मंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम में वन विभाग में उपलब्ध खुली जमीनों में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। इस बैठक में मुख्य संरक्षक सामाजिक वानिकी ए.के. गुप्ता, मुख्य वन संरक्षण फारूक गिलानी और संरक्षण पूर्व नवीन शाह उपस्थित रहे। 

 

लाल सिंह ने संभागीय वन अधिकारियों से कहा कि वे वन विभाग की खुली भूमि को चिन्हित करें, ताकि आने वाले बरसात के मौसम में उनमेें पौधारोपण किया जा सके। राज्य के लोगों को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिएं। राजौरी में वन भूमि पर अतिक्रमण का कड़ा संज्ञान लेते हुए मंत्री ने संभागीय वन अधिकारी को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने तथा एक माह के भीतर इसकी रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए।

Advertising